एनडीए में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? बिहार में एनडीए के सहयोगी दल के मंत्री कभी इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं तो कभी किसी राज्य में एनडीए से अलग होने की घोषणा तक कर रहे हैं। हालाँकि, इन दोनों मामले में ऊहोपोह की स्थिति बन गई। ताज़ा मामला जेडीयू का है। मणिपुर में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर कह दिया कि पार्टी राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का समर्थन नहीं करती है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पार्टी हाईकमान ने कह दिया कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और ख़त लिखने वाले प्रदेश अध्यक्ष को हटा दिया गया है। इससे पहले जीतन राम मांझी के कैबिनेट पद को लेकर ऐसी ही ऊहापोह की स्थिति बनी थी। तो सवाल है कि आख़िर एनडीए में क्या सबकुछ ठीक नहीं है?