प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में एक अहम कदम उठाते हुए चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट राउज एवेन्यु कोर्ट में दाखिल की गई और इसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ईडी ने मंगलवार को ही सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा को एक अन्य मामले में पूछताछ के लिए तलब किया। वाड्रा पैदल चलकर ईडी के दफ्तर जा पहुंचे। दोनों घटनाक्रम से साफ हो गया है कि ईडी गांधी परिवार और उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है। ईडी पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप पहले से ही लग रहा है।
नेशनल हेराल्ड केस एक दशक पुराना मामला है, जिसमें गांधी परिवार पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों का दुरुपयोग करने और यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से संपत्ति अधिग्रहण में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। ईडी ने दावा किया है कि यंग इंडियन को AJL का स्वामित्व एक नाममात्र कीमत पर ट्रांसफर किया गया था, जिससे गांधी परिवार को करोड़ों की संपत्तियाँ नियंत्रित करने का अधिकार मिला।