महाराष्ट्र में एक बार फिर तख्ता पलट, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुली राजनीतिक चेतावनी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे के हठ को दरकिनार करके बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना ही दिया और शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनने के लिए मजबूर कर दिया। नीतीश और शिंदे में एक समानता है।

महाराष्ट्र में जिस तरह से एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद चुनाव के बाद चला गया, क्या वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सचेत होने वाला पल है? जानिए, नीतीश के लिए महाराष्ट्र के घटनाक्रम सबक़ लेने वाले क्यों हैं।
दो साल पहले शिंदे जब उद्धव ठाकरे से बगावत करके बीजेपी के पाले में आए थे तब बीजेपी के विधायकों की संख्या ज़्यादा थी। तब बीजेपी के निशाने पर उद्धव थे इसलिए बीजेपी ने शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया। लेकिन 2024 के विधान सभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी जब शिंदे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए बाल हठ पर उतर आए तो बीजेपी ने अपना तेवर दिखा दिया। शिंदे भूल गए थे कि उन पर लगाम रखने के लिए ही बीजेपी ने अजित पवार को पहले से ही खड़ा कर रखा था।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक