loader

बिहार में जाति दंगल का नया अखाड़ा!

नीतीश सरकार द्वारा कराए गए जाति जनगणना के मुताबिक़ बिहार में भूमिहारों की संख्या 3 फ़ीसदी से भी कम है, लेकिन समृद्ध जाति होने के कारण राजनीति पर इनका दबदबा आज़ादी के पहले से है। 
शैलेश

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान से बिहार में नया राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है। इस बयान पर एक तरफ़ उनकी पार्टी जेडीयू के नेता भी खुल कर उनके ख़िलाफ़ आ गए हैं तो दूसरी तरफ़ आरजेडी के सुप्रीमो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का मौक़ा मिल गया है।

अशोक चौधरी ने जहानाबाद के एक कार्यक्रम में कहा कि भूमिहारों ने लोकसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को समर्थन नहीं दिया इसलिए वो हार गए। चन्द्रवंशी अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। इस बयान के विरोध में आरजेडी के भूमिहार नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। जहानाबाद आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भूमिहार कोई अशोक चौधरी के नौकर नहीं हैं। अशोक चौधरी पर कई पार्टियों से गुपचुप संबंध रखने का आरोप भी लगाया गया। 

ताज़ा ख़बरें

बिहार में जाति जनगणना और जातियों की संख्या के हिसाब से आरक्षण को संविधान की नवीं सूची में डालने की मांग पर हंगामा तो चल ही रहा है, अब भूमिहार नया मोर्चा खोलने की कोशिश में जुट गए हैं। 

अशोक चौधरी का भूमिहार कनेक्शन 

अशोक चौधरी पासी जाति से हैं जो अति दलित जाति में शामिल है। उनके पिता महावीर चौधरी कांग्रेस के नेता और सरकार में मंत्री थे। अशोक चौधरी ने गैर पासी जाति की महिला से विवाह किया है। उनकी बेटी सांभवी चौधरी ने बिहार के बहुचर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से शादी की है। कुणाल भूमिहार हैं। सांभवी 2024 में एलजेपी (रामबिलास) के टिकट पर चुन कर लोकसभा में पहुंची हैं। 

अशोक चौधरी पर आरोप लग रहा है कि भूमिहार परिवार से रिश्तेदारी की आड़ लेकर उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि चौधरी के निशाने पर आरजेडी के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार थे। नीरज भी भूमिहार हैं। जहानाबाद जेडीयू के नेता जगदीश शर्मा अपने बेटे राहुल शर्मा को लोकसभा का टिकट दिलाना चाहते थे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी अनसुनी करके चन्द्रवंशी को टिकट दे दिया।
आरोप है कि जगदीश शर्मा परिवार ने इससे नाराज़ होकर चंद्रवंशी का समर्थन नहीं किया। अशोक चौधरी ने बिना नाम लिए ये भी कह डाला कि भूमिहार अति पिछड़ों को समर्थन नहीं देते।

जाति जंग

नीतीश सरकार द्वारा कराए गए जाति जनगणना के मुताबिक़ बिहार में भूमिहारों की संख्या 3 फ़ीसदी से भी कम है, लेकिन समृद्ध जाति होने के कारण राजनीति पर इनका दबदबा आज़ादी के पहले से है। बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह भूमिहार थे। राजनीतिक दबदबा के कारण कोई भी पार्टी भूमिहारों को नाराज़ नहीं करना चाहती है।

विचार से और

केंद्रीय मंत्री और भूमिहार नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुत क़रीबी माने जाते हैं। बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी भूमिहार हैं। जहानाबाद सहित बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रणवीर सेना के नाम से नक्सलियों से हथियार उठाकर लड़ने वाले ज़्यादातर भूमिहार थे और नक्सलियों में दलित और पिछड़ी जातियों के लोग थे। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लंबे समय से भूमिहरों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने चौधरी के बयान के बाद उनकी पार्टी को गुमराह संगठन कह दिया। चौधरी अब सफ़ाई दे रहे हैं कि वो भूमिहारों के ख़िलाफ़ नहीं है, लेकिन उनके बयान के बाद भी जाति दंगल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
शैलेश
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें