तेजस्वी यादव के “कार्यकर्ता आभार यात्रा“ से बिहार में राजनीतिक हलचल फिर तेज हो गयी है। तेजस्वी 10 सितंबर से राज्य के सभी 243 विधान सभा क्षेत्रों की यात्रा पर निकले हैं। सतही तौर पर ये कार्यकर्ताओं से संपर्क का अभियान लगता है। लेकिन तेजस्वी जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे साफ़ है कि वो एक साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव का एजेंडा अभी से तय करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।

जाति जनगणना बिहार में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। ख़ासकर इसलिए भी कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने राज्य में जाति जनगणना करा कर आरक्षण बढ़ाने का जो फ़ैसला किया था उस पर अदालत ने रोक लगा दी है। तेजस्वी इसे भी मुद्दा बना रहे हैं।
यात्रा की शुरुआत में ही उन्होंने राज्य में सरकार बनने पर सबको दो सौ यूनिट बिजली मुफ़्त देने की घोषणा कर दी। मिथिला क्षेत्र में कदम रखते ही मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बना कर क्षेत्र के विकास को तेज करने का वादा कर डाला। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी नहीं छोड़ा है। एक बयान में उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक आबादी अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, रोज़गार और विकास मांग रही है लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति में फँसी है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक