बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारे को दोहराकर सियासी हलचल मचा दी है। चिराग ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरा ध्यान बिहार पर है, बिहार मुझे बुला रहा है।" उनकी इस टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) के खेमों में सीट बंटवारे के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।