लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पाससावन ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में उतर सकती है। वो बीजेपी से गठबंधन कर सकती है। अभी तक दलित वोटों के मद्देनजर बसपा दिल्ली में उतरती रही है। लेकिन पहली बार चिराग की पार्टी दिल्ली में उतरने जा रही है। दिल्ली के चुनावी समीकरण को दलित मतदाताओं का बड़ा वर्ग प्रभावित करता रहा है। इस वजह से चिराग का फैसला महत्वपूर्ण हो गया और दिल्ली चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है।