केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के विपक्ष के आह्वान का समर्थन किया है। चिराग ने कहा कि सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए यह जरूरी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है। इससे पहले चिराग लैटरल एंट्री के जरिए नौकरियों में सीधी भर्ती का मुखर विरोध कर चुके हैं।