एनडीए में सहयोगी दल के नेता चिराग पासवान ने यूपीएससी में लैटरल एंट्री को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि वह सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि वह इस मुद्दे को सरकार के सामने रखने की योजना बना रहे हैं।
यूपीएससी में लैटरल एंट्री पूरी तरह गलत, सरकार के सामने मामला उठाएंगे: चिराग
- देश
- |
- 19 Aug, 2024
यूपीएससी ने लैटरल एंट्री मोड के जरिए भरे जाने वाले संयुक्त सचिवों के 10 और निदेशकों/उप सचिवों के 35 पदों का विज्ञापन जारी किया है। जानिए, इस पर बवाल क्यों मचा है और एनडीए के नेता चिराग पासवान ने क्या कहा है।

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने 17 अगस्त को एक विज्ञापन जारी कर केंद्र सरकार के 24 मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के पदों पर लैटरल भर्ती के लिए प्रतिभाशाली और उत्सुक भारतीय नागरिकों के लिए आवेदन मांगे।