ग़ज़ल फ़ारसी का शब्द है जिसका मतलब होता है ऐसी कविता जिसमें स्त्री की सुंदरता और उसके प्रति प्रेम का वर्णन किया गया हो। लेकिन उर्दू ग़ज़ल ने आरंभ से ही स्त्री की सुंदरता और प्रेम के दायरों को तोड़ दिया। ग़ज़ल लेखकों ने सामाजिक सरोकार से लेकर सत्ता से बग़ावत तक को अपना विषय बनाया।