नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कह गए थे कि राजधर्म का पालन करें। लेकिन मोदी इन दिनों हठ धर्म का पालन कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने 240 पर उनकी पार्टी को रोककर जो झटका दिया है, उसके बाद ही मोदी का हठ धर्म सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह का कहना है कि आम चुनाव के झटके के बाद राजनीतिक शालीनता का जो एक झीना पर्दा था वह भी मोदी ने उतार दिया. पढ़िए उन्होंने और क्या फरमाया हैः