राहत इंदौरी का एक शेर है-

अंदर का जहर चूम लिया धुल के आ गए

कितने शरीफ लोग थे सब खुल के आ गए

इस शेर की याद तब याद आ गई जब पिछले दिनों राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दूसरे साल के छात्रों का `पार्टी’ नाम का नाटक देखा। ये मराठी के चर्चित नाटककार महेश एलकुंचवार का लिखा हुआ है और भिन्न भिन्न भाषाओं में कई मर्तबा खेला गया है। इस पर फिल्म भी बन चुकी है जिसका निर्देशन गोविंद निहलानी ने किया था। ओम शिवपुरी, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह जैसे अभिनेताओं ने इसमें काम किया था। पर फिलहाल फिल्म की छोड़ें और नाटक तक ही सीमित रहें। इस दफे ये एनएसडी यानी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में फिर से हुआ। निर्देशन किया शांतनु बोस ने। शांतनु एक चर्चित रंगकर्मी हैं और अपनी खास तरह की व्याख्या के लिए जाने जाते हैं। उनमें प्रयोगशीलता भी रही है जो इस नाटक में भी दिखी।