loader

केसी त्यागी का जेडीयू प्रवक्ता पद से इस्तीफा, जानिए वजह

क्या जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि विभिन्न मुद्दों पर उनका हालिया बयान पार्टी नेतृत्व से मेल नहीं खा रहा था और उनकी नेतृत्व के साथ नाराजगी भी थी।

केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को संबोधित अपने पत्र में कहा है, 'आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनों से मैंने टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है। आपसे अनुरोध है कि अन्य अतिरिक्त कार्यों में संलग्न रहने के कारण मैं पार्टी प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूँ।'

ताज़ा ख़बरें

उन्होंने आगे कहा है, 'मुझे इस ज़िम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें। यद्यपि समय-समय पर आपके व्यक्तित्व एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा।'

इसके साथ ही पार्टी ने नये प्रवक्ता की नियुक्ति कर दी है। पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि त्यागी की जगह राजीव रंजन प्रसाद नए राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे। 

कहा जा रहा है कि जेडीयू में यह घटनाक्रम तब चला है जब केसी त्यागी के हाल के बयानों को लेकर पार्टी में असहज स्थिति थी। त्यागी ने इसराइल-फिलिस्तीन मुद्दे और लैटरल एंट्री विवाद पर हाल ही में बयान दिया था। उन्होंने जो बयान दिया वह पार्टी लाइन से अलग है। उन्होंने केंद्र से इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का आग्रह किया था और कहा था कि भारत ग़ज़ा में शांति और युद्ध विराम का समर्थन करता है।

केसी त्यागी ने केंद्र सरकार से इसराइल को गोला-बारूद मुहैया नहीं कराने की मांग की थी।
उन्होंने ये मांग दिल्ली में फिलिस्तीन नेता मोहम्मद मकरम बलावी से विपक्षी सांसदों की मुलाकात के बाद कही थी। केसी त्यागी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जनता पार्टी के समय से ही हम फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी फिलिस्तीन का समर्थन करते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि कि वह चाहते हैं कि ग़ज़ा में बूढ़े, बच्चों, महिलाओं और मासूमों पर अत्याचार रुके।
त्यागी ने एससी एसटी आरक्षण और लैटरल एंट्री के मामले पर पार्टी से अलग राय रखी थी। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद भी केसी त्यागी ने कहा था कि अग्निवीर यूजना पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है, इस योजना से कई लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा था कि इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला है।
बिहार से और ख़बरें

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि त्यागी ने नेताओं से परामर्श किए बिना ऐसे बयान दिये और उनकी टिप्पणी के कारण एनडीए के भीतर कथित तौर पर मतभेद की चर्चा है। इस कारण पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गई। जेडीयू सूत्रों का आरोप है कि उन्होंने इन मुद्दों पर अक्सर अपने व्यक्तिगत विचार प्रस्तुत किए हैं जैसे कि वे पार्टी के विचार हों।

त्यागी के बयानों के कारण सिर्फ जेडीयू ही नहीं, बल्कि एनडीए के भीतर भी मतभेद की ख़बरें सामने आईं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ सुर मिलाते हुए इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए एक साझा बयान पर हस्ताक्षर कर दिए। यह कदम जेडीयू नेतृत्व को असहज करने वाला था और इससे पार्टी के भीतर और बाहर विवाद बढ़ गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें