एक तरफ़ बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की चकाचौंध, दूसरी तरफ़ कूटनीति का तनाव भरा खेल! जब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने थाईलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, तो यह मुलाकात सिर्फ़ औपचारिकता नहीं थी, यह एक सियासी दांव का मंच बन गई। पहली ही मुलाक़ात में यूनुस ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया तो भारत ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता दी।