तमाम प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं और संगठनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। देश के सबसे बड़े इस्लामी शिक्षण संस्थानों में से एक, दारुल उलूम देवबंद ने इस हमले को " अमानवीय" और इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ करार देते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम घाटी में हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।