प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल (2014 से अब तक) में भारत ने कई बड़े आतंकवादी हमलों का सामना किया है, जिनमें उरी (2016), पुलवामा (2019), और हाल ही में पहलगाम (2025) जैसे हमले शामिल हैं। इन हमलों के बाद प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रियाओं और उनके द्वारा किए गए वादों ने उनकी सरकार की नीति और रणनीति को रेखांकित किया है। लेकिन हर बार बात बयान से आगे बढ़ी नहीं। पहले जानिए कि इन बड़े हमलों के बाद मोदी का क्या बयान आया और क्या वादे किए।