जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। वहां पर सुरक्षा नाकामी की बात सामने आ रही है। पहलगाम की घटना से पहले बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे का गुलमर्ग में आयोजित हाई-प्रोफाइल पारिवारिक समारोह चर्चा में है। यह समारोह पहलगाम हमले से करीब 10 दिन पहले हुआ था। इस कार्यक्रम में दुबे के निजी समारोह के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।