कांग्रेस ने कहा है कि वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देगी। यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुका है, लेकिन कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है।
वक्फ बिल को असंवैधानिक ठहराने की SC में चुनौती देगी कांग्रेस
- देश
- |
- 4 Apr, 2025
कांग्रेस पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है। पार्टी का कहना है कि यह विधेयक संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। जानें कांग्रेस के तर्क और राजनीतिक प्रभाव।

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कांग्रेस बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को चुनौती देगी। हमें विश्वास है और हम मोदी सरकार के उन सभी हमलों का विरोध करते रहेंगे जो भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर आघात करते हैं।'