loader
सोनिया गांधी

वक्फ बिलः सोनिया गांधी ने स्थायी ध्रुवीकरण की चिन्ता क्यों जताई

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वक्फ बिल को संविधान पर "खुला हमला" करार देते हुए चेतावनी दी है कि यह देश और समाज में "स्थायी ध्रुवीकरण" को बढ़ावा देगा और संविधान को "कागज तक सीमित" कर देगा। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को बुधवार रात को लोकसभा में पारित किया गया और गुरुवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है।

सोनिया गांधी ने 3 अप्रैल को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में कहा, "यह बिल BJP की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखना है। नरेंद्र मोदी सरकार देश को एक ऐसे रसातल में धकेल रही है, जहाँ संविधान केवल कागज पर रह जाएगा।

    ताजा ख़बरें

    सोनिया गांधी ने कहा, वक्फ बिल को लोकसभा में जबरदस्ती और जल्दबाजी में पारित किया गया है। सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे मोदी सरकार की भारत को निगरानी राज्य (surveillance state) में बदलने की मंशा को उजागर करें। इसके अलावा, सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक’ संविधान का एक और उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस कानून का भी कड़ा विरोध करती है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

    यह बिल मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों व संपत्ति अधिकारों को हड़पने का हथियार है। RSS, BJP और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों पर है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को भी निशाना बनाएगा।


    -राहुल गांधी, नेता विपक्ष, 3 अप्रैल 2025 सोर्सः राहुल का एक्स हैंडल

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिल के खिलाफ कानूनी चुनौती देने की बात कही। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया कि यह बिल अमेरिकी टैरिफ घोषणा से ध्यान हटाने के लिए लाया गया। उन्होंने कहा, "संसद रात 2 बजे तक चली, और 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगाए। यह बिल पहले से नियोजित था ताकि टैरिफ के मुद्दे से ध्यान हटाया जा सके।" 

    विपक्षी दलों ने इस बिल को "असंवैधानिक" और "मुस्लिम-विरोधी" करार दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे "ध्रुवीकरण की चाल" करार दिया और कहा कि यह BJP के लिए "वाटरलू" साबित होगा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "यह बिल संविधान को कमजोर करने, अल्पसंख्यक समुदायों को बदनाम करने, भारतीय समाज को बाँटने और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास है।" AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर बिल की प्रति फाड़ दी।

    सरकार ने इस बिल का बचाव करते हुए कहा कि यह वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता लाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, "यह बिल संपत्ति की सुरक्षा करेगा। ASI की संपत्ति, जनजातीय भूमि, निजी संपत्ति और गाँव की जमीन को वक्फ में दान नहीं किया जा सकता। यह बिल पारदर्शिता लाएगा।" संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "अगर यह असंवैधानिक होता, तो सुप्रीम कोर्ट इसे रद्द कर देता। 'संवैधानिक' और 'असंवैधानिक' जैसे शब्दों का हल्के में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।"

      देश से और खबरें
      इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक वक्फ बिल पर राज्यसभा में बहस हो रही थी। राज्यसभा में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। राज्यसभा में कुल 239 सांसद हैं, और बिल को पास करने के लिए 119 मतों की आवश्यकता है। सत्तारूढ़ NDA के पास 125 सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत से 6 अधिक है। विपक्षी गठबंधन INDIA के पास 95 मत हैं, जबकि 16 सांसद (बीजेडी, बीआरएस, AIADMK, और बसपा) अभी अनिर्णीत हैं।
      सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

      गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

      नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
      सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
      1. सदस्यता-पत्र
      2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
      3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
      क़मर वहीद नक़वी
      सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

      अपनी राय बतायें

      देश से और खबरें

      ताज़ा ख़बरें

      सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें