loader

आतिशी होंगी विधानसभा में विपक्ष की नेता; क़द और बढ़ेगा?

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है। वह सदन में विपक्ष की पहली महिला नेता होंगी। आप विधायक दल की बैठक के दौरान आतिशी को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से विपक्ष का नेता चुना। 

आतिशी को विपक्ष का नेता बनाया जाना इसलिए अहम है क्योंकि वह आप की पूर्व सीएम हैं और हाल ही में हुए चुनाव में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज सहित आप के शीर्ष नेता अपनी-अपनी सीटों से हार गए थे। कहा जा रहा है कि इन हालातों में आतिशी का क़द बढ़ा है और अब विपक्ष की नेता बनाए जाने के बाद उनका क़द और बड़ा ही होगा।

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली शराब नीति मामले में पांच महीने में जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल सीएम पद से हट गए थे और फिर तब 43 वर्षीय आतिशी मुख्यमंत्री बनी थीं। केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान वह दिल्ली में आप सरकार का चेहरा बन गई थीं और कई मुद्दों पर बीजेपी और कांग्रेस से लोहा लेती रही थीं। चुनाव नतीजों के बाद भी आतिशी लगातार सक्रिय हैं और क़रीब-क़रीब हर रोज़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेर रही हैं। बीजेपी की जीत के बाद से आम की ओर से आतिशी का ही चेहरा दिखता रहा है।

2020 में दक्षिण दिल्ली के कालकाजी से निर्वाचित आतिशी ने 5 फ़रवरी को हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ कड़ी टक्कर के बाद अपनी सीट बरकरार रखी। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2015 और 2020 में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार सिर्फ़ 22 सीटें ही जीत पाई। पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गए, लेकिन आतिशी जीतने में कामयाब रहीं।

बहरहाल, आतिशी ने विपक्ष का नेता बनने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए केजरीवाल और आप को धन्यवाद दिया और कहा कि वह दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के भाजपा के चुनावी वादे को पूरा कराने के लिए लड़ेंगी।

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करे।'

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताक़त से उठाएगी। दिल्ली और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।

दिल्ली से और खबरें

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं आतिशी जी को सदन में आप का नेता चुने जाने पर बधाई देता हूँ। आप दिल्ली की जनता के हित में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।'

दिल्ली में पार्टी के सत्ता से बाहर होने के कुछ दिनों बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने दोपहर करीब 1 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक की। 

शनिवार को आप ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने अग्रणी संगठनों के प्रभारियों के साथ अपनी पहली बैठक की थी। पार्टी संयोजक और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनाव के दौरान उनकी भूमिका का आकलन करने के लिए एक सप्ताह के भीतर लोकसभा, जिला, विधानसभा और वार्ड स्तर पर सभी पदाधिकारियों का ऑडिट किया जाएगा। 

ख़ास ख़बरें

नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य 25 फ़रवरी को शपथ लेंगे, जबकि अगले दिन 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएँगी। पिछली आप सरकार के कार्यकाल से लंबित सीएजी रिपोर्ट को पेश करने की मंजूरी रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपनी अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक में दी है। 

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें