आम आदमी पार्टी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है। वह सदन में विपक्ष की पहली महिला नेता होंगी। आप विधायक दल की बैठक के दौरान आतिशी को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से विपक्ष का नेता चुना।
आतिशी होंगी विधानसभा में विपक्ष की नेता; क़द और बढ़ेगा?
- दिल्ली
- |
- |
- 23 Feb, 2025
आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता चुना। जानिए उनकी राजनीति और भूमिका के बारे में।

आतिशी को विपक्ष का नेता बनाया जाना इसलिए अहम है क्योंकि वह आप की पूर्व सीएम हैं और हाल ही में हुए चुनाव में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज सहित आप के शीर्ष नेता अपनी-अपनी सीटों से हार गए थे। कहा जा रहा है कि इन हालातों में आतिशी का क़द बढ़ा है और अब विपक्ष की नेता बनाए जाने के बाद उनका क़द और बड़ा ही होगा।