दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिल्ली में नजर आए पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यह मौका था भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करने का, जिसे ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया गया था।