कई दिनों के विचार-विमर्श के बाद बीजेपी ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा कर दी। शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनीं रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह यहाँ तक कैसे पहुँचीं, उनका राजनीतिक करियर कैसे आगे बढ़ा और इससे पहले वह किस पद पर थीं।