दिल्ली की बीजेपी सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये देने के लिए तमाम शर्तें लगाने जा रही है। जिसके लागू होने पर हर महीने 2500 रुपये की ग्रांट या आर्थिक मदद पाने का इंतजार कर रही महिलाओं को निराशा हो सकती है। इस स्कीम की सबसे बड़ी शर्त ये है कि तीन लाख रुपये की सालाना आय से कम वालों को इस योजना का फायदा मिलेगा, साथ ही वो इनकम टैक्स के दायरे में भी न आती हों। हालांकि नियमों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि 8 मार्च को महिला दिवस पर इसकी घोषणा की जा सकती है।
दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने के लिए कई शर्तें, जानिये
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली सरकार सालाना 3 लाख रुपये से कम आय वाली महिलाओं को 2,500 रुपये का अनुदान देगी। महिला समृद्धि योजना की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया और मुख्य विवरण जानिये।
