दिल्ली पुलिस ने मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ 2020 के दिल्ली दंगों में उनकी कथित भूमिका को लेकर एफआईआर दर्ज करने की याचिका का विरोध किया।अपने लिखित बयान में सरकारी पक्ष ने कहा कि मिश्रा को इस मामले में "फंसाया" जा रहा है क्योंकि उनकी उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगों में कोई भूमिका नहीं थी।
दिल्ली दंगाः पुलिस ने क्यों कहा- कपिल मिश्रा को 'फंसाया' जा रहा है?
- देश
- |
- 7 Mar, 2025
दिल्ली की अदालत में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली दंगों में मुख्य आरोपी बताते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। दूसरी तरफ कपिल मिश्रा और दंगे से संबंधित पुराने वीडियो आज भी वायरल हैं।
