क्या भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ किसी बड़े अभियान की तैयारी में है? पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रक्षा मंत्री, तीनों सेना के प्रमुखों और एनएसए के साथ उच्च स्तरीय बैठक के मायने क्या हैं? कहा जा रहा है कि इस बैठक का मक़सद पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करना और हमले के जवाब में ठोस रणनीति तैयार करना था। रिपोर्ट है कि बैठक ख़त्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री के आवास पर पहुँचे। मोहन भागवत के भी पीएम मोदी से उनके आवास पर मिलने की रिपोर्ट है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ली गई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजीत डोभाल, चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ यानी सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख- थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल थे। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बैठक चली।