14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र के अर्धशतकधारी बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 17 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी दर्ज किया, जिसने गुजरात टाइटंस की शक्ल बिगाड़ दी।