चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। मैच में विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक लगाया। इस मैच में कोहली ने 14 हज़ार रन भी पूरे किए। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दुबई में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 242 रनों का पीछा करने उतरी और इसने 42 ओवर और तीन गेंदों में ही लक्ष्य पा लिया।