चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। मैच में विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक लगाया। इस मैच में कोहली ने 14 हज़ार रन भी पूरे किए। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दुबई में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 242 रनों का पीछा करने उतरी और इसने 42 ओवर और तीन गेंदों में ही लक्ष्य पा लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी: कोहली के शतक से भारत ने पाक को 6 विकेट से रौंदा
- खेल
- |
- |
- 23 Feb, 2025
विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। जानिए मैच में किसने कैसा प्रदर्शन किया और क्या रिकॉर्ड बने।

मैच के अंत में काफी ड्रामा हुआ। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, और इसके साथ ही भारत ने जीत का 242 का आँकड़ा भी पार कर लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप मैचों में यह भारत की दूसरी जीत और पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है।