पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और यूएई के वर्तमान मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होने वाले मुकाबले से पहले एक मंच पर नजर आए। दोनों 2007 में एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारत की पहली टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, इस दौरान दोनों दिग्गज जीवन में खुशी के महत्व पर चर्चा करते हुए नजर आए।

यह चर्चा एक पुस्तक "लाइफ लेसन्स फ्रॉम क्रिकेट" के लांच के अवसर पर हुई। इस पुस्तक को वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार और आशीष अंबास्ता ने लिखा है। पुस्तक की भूमिका (Foreword) पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने लिखी है, जबकि प्रस्तावना (Preface) 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य पैडी अप्टन ने दी है। इसके अलावा, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने भी इस पुस्तक की सराहना की है। क्रिकेट से जीवन के सबक विषय के अलावा, दोनों खिलाड़ियों ने दुबई में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की।