अगर एंडी रॉबर्ट्स इस ज़माने में खेल रहे होते तो वो कितने कामयाब होते? वेस्टइंडीज़ के महान तेज़ गेंदबाज़ के बारे में अक्सर क्रिकेट प्रेमी ये सोचते हैं। रॉबर्ट्स न सिर्फ़ एक लाजवाब गेंदबाज़ थे बल्कि उन्हें कैरिबायाई तेज़ गेंदबाज़ी का जनक भी कहा जाता है। विवियन रिचर्ड्स से पहले एंटिगा जैसे मुल्क को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने में रॉबर्ट्स का वही योगदान है जो शायद महेंद्र सिंह धोनी का झारखंड को दुनिया के मंच पर परिचित कराने में। हमने हाल ही में रॉबर्ट्स से ख़ास बात-चीत की। पेश है उस बात-चीत के मुख्य अंश-