आईपीएल में गुजरात टाइटंस की जीत सिर्फ नई फ्रैंचाइजी और नये कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक बड़ी बात नहीं है। अगर क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो हार्दिक ने एक बहुत पुराने मिथक को भी तोड़ा है।
हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के पुराने मिथक को तोड़ा
- खेल
- |
- |
- 1 Jun, 2022

आईपीएल में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ हो रही है। इसके पीछे कौन-कौन सी बड़ी वजह हैं?
चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वन-डे क्रिकेट, हमेशा से इस बात पर ज़ोर दिया जाता रहा है कि हर खिलाड़ी के लिए कप्तान की भूमिका में कामयाब होना संभव नहीं और इसलिए वक्त रहते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ऐसी बड़ी ज़िम्मेदारी के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
क्रिकेट में शुरु से ही उप-कप्तान का पद नहीं होता था लेकिन 80 के दशक में ये चलन आया। उस दौर में उप-कप्तान का कोई वजूद नहीं होता था बस ये माना जाता था कि वो खिलाड़ी अगला कप्तान बनने के लिए तैयार है।