आईसीसी ने शुक्रवार को पीसीबी को झटका दिया है। इसने बीसीसीआई की कड़ी आपत्ति के बाद विवादित पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के चैंपियंस ट्रॉफी दौरे पर रोक लगा दी है। पीओके को भारत अपना क्षेत्र मानता है और उस क्षेत्र में चैंपिंयस ट्रॉफी के दौरे को उकसावे वाले क़दम के रूप में देखता है। पीसीबी ने पीओके दौरे वाला यह क़दम तब उठाया जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान की जमीन पर मैच खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच दुबई में खेलने की पेशकश की है। पीसीबी ने भारत द्वारा दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' को भी खारिज कर दिया है।
आईसीसी से पीसीबी को झटका, पीओके में चैंपियंस ट्रॉफी दौरा रद्द करे
- खेल
- |
- 15 Nov, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में आख़िर चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा क्यों कराना चाहता है? जानिए, भारत की आपत्ति पर आईसीसी ने क्या कहा है।

तो सवाल है कि 2017 के बाद हो रही यह चैंपियंस ट्रॉफी अब फिर से कहीं अधर में तो नहीं लटक जाएगी? ऐसा सवाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी द्वारा लिए गए एक फ़ैसले के बाद उठने लगा है।