भारत अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे पत्र में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलने की बात कही है। ख़त में कहा गया है कि बीसीसीआई ने दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।
भारत ने पाक में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने से किया इंकार: रिपोर्ट
- खेल
- |
- |
- 8 Nov, 2024
पिछले महीने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट के सामान्य होने की उम्मीदें जगी थीं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण 2025 में पाकिस्तान में होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शीर्ष आठ रैंक वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीमें भाग लेंगी। यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी कराती है। इसकी मेज़बानी पाकिस्तान 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक करेगा। पाकिस्तान गत चैंपियन है। इसने इसके पहले 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था।