ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने भारत को "उजागर" किया है, और यह कहा कि मोदी सरकार ने उनके दबाव के बाद डर के मारे टैरिफ में कटौती की। 7 मार्च, 2025 को दिए गए अपने बयान में, ट्रम्प ने संकेत दिया कि भारत उनकी व्यापार रणनीति के आगे झुक गया, जिससे नई दिल्ली की प्रतिक्रिया — या उसकी कमी — पर सवाल उठने लगे। यह वीडियो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के इस बोल्ड दावे की गहराई में जाता है और यह जांचता है कि मोदी सरकार ने उकसावे के बावजूद चुप्पी क्यों साध रखी है। क्या यह चुप्पी रणनीतिक है, या कमजोरी का संकेत?