क्या कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में की गई शशि थरूर की तारीफ ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है, जिससे हर कोई उनके बयान के पीछे के संदेश को लेकर असमंजस में है। क्या वह पार्टी के भीतर कुछ गहरी बात कहने की कोशिश कर रहे हैं या यह सिर्फ़ उनका निजी नज़रिया है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।