दिल्ली में राजनीतिक परिदृश्य एक बार फिर गरमा रहा है! आम आदमी पार्टी (आप) का चेहरा अरविंद केजरीवाल, CAG रिपोर्ट के बाद कड़ी जांच के घेरे में हैं। निष्कर्षों ने तीखी बहस छेड़ दी है, कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या मोदी सरकार इसे केजरीवाल को फिर से जेल भेजने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करेगी। क्या यह एक और उच्च-दांव राजनीतिक टकराव की शुरुआत हो सकती है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।