जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकी हमलों की संभावित चेतावनी के बाद राज्य के करीब 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हालांकि पहलगाम हमले का सीधा असर जम्मू कश्मीर के पर्यटन पर पड़ा है। बॉलीवुड की हस्तियों ने अब पहल की है कि किस तरह पर्यटकों को वापस कश्मीर में लाया जाए।