बीजेपी द्वारा चौतरफ़ा हमला किए जाने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के बिना सिर व पैर वाले पोस्टर को हटा लिया है। बीजेपी ने इसे ‘सिर तन से जुदा’ की विचारधारा से जोड़ते हुए कांग्रेस को ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान’ क़रार दिया था। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर यूपीए सरकार के समय मुंबई हमले के दौरान बीजेपी की जो प्रतिक्रिया रही थी वह भी सुर्खियों में आ गई। 2008 के मुंबई हमले के दौरान बीजेपी द्वारा की गई राजनीति की आलोचना की जा रही है। तब बीजेपी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए विज्ञापन जारी कर लिखा था- 'फाइट टेरर, वोट बीजेपी'। तब हमले के दौरान ही गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तत्कालीन सरकार की आलोचना की थी।
मुंबई हमले को लेकर बीजेपी की प्रतिक्रिया की चर्चा बाद में, पहले यह जान लें कि आख़िर पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी क्यों हमलावर है। ताज़ा विवाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर देश की एकता को कमजोर करने और पाकिस्तान के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। बीजेपी ने पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेताओं के बयानों को मुद्दा बनाया है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के समर्थन वाले हैं।