भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को 'दुष्ट देश' (rogue state) करार देते हुए उसकी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों की कड़ी निंदा की। यूएन में भारत ने पहलगाम मुद्दे पर पाकिस्तान को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। भारत का यह बयान आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और धन मुहैया कराने की पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की "खुली स्वीकारोक्ति" के बाद आया है। भारत ने कहा कि उसे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर हैरानी नहीं हुई है।