आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। यह मुलाक़ात उस समय हुई जब पीएम मोदी ने रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के जवाब में भारत की रणनीति पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख की यह बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच हुई। 22 अप्रैल को पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लगभग पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम रिसॉर्ट के बैसरन में पर्यटकों पर हमला किया था। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई।