दिल्ली आबकारी नीति केस में अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार की इस नीति से सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ। दिल्ली में बीजेपी सरकार ने विधानसभा में इस रिपोर्ट को पेश किया। बीजेपी लगातार आबकारी नीति मामले में केजरीवाल और आप पर हमलावर रही है। सीएजी की यह रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले इस मुद्दे पर सदन में हंगामे पर आतिशी सहित 21 आप विधायक दो दिन के लिए निलंबित कर दिए गए। आतिशी सदन में विपक्ष की नेता हैं।
आबकारी नीति से 2002 करोड़ की चपत- सीएजी रिपोर्ट; केजरीवाल को झटका
- दिल्ली
- |
- |
- 25 Feb, 2025
कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। क्या यह अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा राजनीतिक झटका है? पढ़ें पूरी ख़बर।

हंगामे को लेकर विपक्षी विधायकों पर कार्रवाई के बीच ही विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई। इसके अनुसार, 2021-2022 की आबकारी नीति के कारण दिल्ली सरकार को कुल मिलाकर 2002 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर नीति ढाँचे से लेकर अपर्याप्त क्रियान्वयन तक की वजहें इस नुक़सान के लिए ज़िम्मेदार हैं। यह सीएजी रिपोर्ट पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के प्रदर्शन पर 14 में से एक है, जिसे रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नई सरकार द्वारा पेश किया जाना है।