नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने कहा है कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) का नुकसान 2015-16 में 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह इसके बेड़े में कमी आना है। इसमें 45% बसें पुरानी हैं और अक्सर खराब होती हैं, जिसके कारण बेड़े का इस्तेमाल औसत से कम हुआ है।
कैग रिपोर्टः डीटीसी को किसने बर्बाद किया, क्या जवाबदेही तय होगी?
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Feb, 2025
कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश किये जाने से पहले मीडिया में लीक हो गई है। इसमें आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान डीटीसी को घाटे में पहुंचाने की तमाम वजहें बताई गईं हैं। क्या अब बीजेपी सरकार पिछली सरकार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर पायेगी। हालांकि तमाम विभागों के कामकाज को लेकर 15 कैग रिपोर्ट है।

एक लंबे समय से लंबित रिपोर्ट में, जिसे नई भाजपा सरकार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है, ऑडिटर ने कई कमियों की ओर इशारा किया है, जिसमें बेड़े को बढ़ाने में सरकार की असमर्थता भी शामिल है, सूत्रों ने मीडिया को बताया। यह 15 रिपोर्टों में से पहली है जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विधानसभा में साझा करने से इनकार कर दिया था।