नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने कहा है कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) का नुकसान 2015-16 में 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह इसके बेड़े में कमी आना है। इसमें 45% बसें पुरानी हैं और अक्सर खराब होती हैं, जिसके कारण बेड़े का इस्तेमाल औसत से कम हुआ है।