आंबेडकर मुद्दे पर फिर से बीजेपी फँस गई है। आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हैं? आप ने इसको मुद्दा तब बनाया है जब दिल्ली के सीएम कार्यालय से डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर महात्मा गांधी, पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीरें लगाई गई हैं। आप ने बीजेपी पर दलित और सिख विरोधी होने का आरोप लगाया है।
क्या आंबेडकर से बड़े हैं मोदी, सीएम ऑफ़िस से तस्वीर क्यों हटाई: आप
- दिल्ली
- |
- |
- 24 Feb, 2025
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय से आंबेडकर की तस्वीर हटाने के आरोपों पर विवाद बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला कर पूछा है- 'क्या मोदी आंबेडकर से बड़े हैं?' जानिए पूरा मामला क्या है।

बीजेपी के सत्ता में आने के साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। आतिशी ने आप विधायकों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। आतिशी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर दलित विरोधी और सिख विरोधी होने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने आज देश को अपना दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखाया है। सत्ता में आने के तुरंत बाद, उन्होंने सीएम कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। क्या भाजपा सोचती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह से महान हैं?'