आंबेडकर मुद्दे पर फिर से बीजेपी फँस गई है। आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हैं? आप ने इसको मुद्दा तब बनाया है जब दिल्ली के सीएम कार्यालय से डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर महात्मा गांधी, पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीरें लगाई गई हैं। आप ने बीजेपी पर दलित और सिख विरोधी होने का आरोप लगाया है।