किसानों ने शनिवार दोपहर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च करने की तीसरी कोशिश की। लेकिन उन्हें आंसू गैस और पानी की बौछार करके रोक दिया गया। अभी तक पुलिस उनकी दो कोशिशों को आंसू गैस और लाठीचार्ज से कुचल चुकी थी। उधर, आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फौरन मेडिकल सहायता का आदेश जारी किया है।