शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता शामिल नहीं होंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि दोनों बॉर्डर पर आंदोलन चला रहे किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर फैसला लेना है। हालांकि, पहले दावा किया गया था कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता 3 जनवरी की बैठक में शामिल होंगे।
किसान आंदोलन अपडेटः SKM का SC कमेटी से मिलने से इंकार, उड़ीसा में खुदकुशी
- देश
- |
- |
- 1 Jan, 2025
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट कमेटी से मिलने से इंकार कर दिया है। कमेटी ने 3 जनवरी की बैठक में एसकेएम नेताओं को बुलाया है। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल 4 जनवरी की खनौरी महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं। उधर, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फसल बीमा योजना पर चर्चा हुई। जबकि उड़ीसा में एक किसान ने बारिश से फसल बर्बाद होने पर खुदकुशी कर ली।
