loader
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मीडिया से रूबरू हुए

किसान आंदोलन अपडेटः SKM का SC कमेटी से मिलने से इंकार, उड़ीसा में खुदकुशी

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता शामिल नहीं होंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि दोनों बॉर्डर पर आंदोलन चला रहे किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर फैसला लेना है। हालांकि, पहले दावा किया गया था कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता 3 जनवरी की बैठक में शामिल होंगे।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा कि जो पत्र आया है, उसमें किसानों को सड़कें खोलने के लिए मनाने जैसे मुद्दे हैं। जबकि किसानों की मांगों का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में हमने बैठक में नहीं जाने का फैसला किया है। जबकि ये गलत तथ्य है कि सड़कें किसानों ने बंद की हैं, सड़कें सरकार ने बंद की हैं। यहां बता दें कि दिल्ली में महिलाओं के शाहीनबाग आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस ने सड़क बंद की, जबकि आरोप महिलाओं पर लगाया गया। मीडिया में यही आया था कि सड़क महिलाओं ने बंद की। उसी आधार पर सरिता विहार और आसपास के लोगों ने शाहीनबाग आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। यही रणनीति किसानों के मामले में अपनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग किसानों ने बंद कर रखा है, जबकि हकीकत यह है कि हरियाणा पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर हाईवे को बंद कर रखा है।
ताजा ख़बरें
करीब 4 दिन पहले यह बात सामने आई कि हाई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को पंचकुला के रेस्ट हाउस में मीटिंग बुलाई है। यह निमंत्रण आते ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी। साथ ही यह भी कहा कि किसानों से जुड़े सभी तथ्य कमेटी के सामने रखे जाएंगे।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि एसकेएम आंदोलन में शामिल नहीं है। ऐसे में वह बैठक में क्यों जा रहे हैं? वहीं एसकेएम नेता भी इससे सहमत नहीं थे। ऐसे में किसान नेताओं ने पीछे हटने का फैसला किया है। क्योंकि आंदोलन एसकेएम (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा चला रहा है। एसकेएम इस बार दूर है। बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने खुद को किसान नेता बताते हुए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश होने की बात कही थी। उधर, गैर राजनीतिक दल एसकेएम ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। इस तरह किसानों ने सारी पहल की मिट्टी पलीत कर दी।
इस कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज नवाब सिंह के नेतृत्व में किया है। समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी पूछा गया। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी के प्रयासों की सराहना की।
SKM Farmer leaders refuse to meet SC committee, farmer commit suicide in Orissa - Satya Hindi
किसान नेता दल्लेवाल के आमरण अनशन का बुधवार को 36वां दिन है। फाइल फोटो

4 जनवरी की महापंचायत को दल्लेवाल संबोधित करेंगे

भारतीय किसान एकता (बीकेई), हरियाणा के अध्यक्ष, लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार किसान नेता दल्लेवाल को मोर्चा स्थल से हटाने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब में सेना इकट्ठा कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयंसेवकों से दल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। किसान नेता सुरजीत सिंह फुल ने कहा, 4 जनवरी को दल्लेवाल मंच से किसान समुदाय और देश के लोगों के लिए एक संदेश भी देंगे। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली 'किसान महापंचायत' में देश के कई हिस्सों से किसान हिस्सा लेंगे। किसान नेताओं ने किसानों से केंद्र को एक मजबूत संदेश भेजने के लिए अपने परिवारों के साथ 'किसान महापंचायत' में भाग लेने का आह्वान किया। इस बीच, दल्लेवाल की सेहत और कमजोर हो गई। सोमवार की रात उनका बीपी एक बार 70 से नीचे चला गया था।

किसान ने ओडिशा में खुदकुशी की

ओडिशा में किसानों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि किसान का विश्वास राज्य की भाजपा सरकार से उठ गया है। पटनायक ने किसान कृतिबास स्वैन के परिवार से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की, जिनकी बेमौसम बारिश में धान की फसल बर्बाद होने के बाद सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पूर्व सीएम ने जगतसिंहपुर जिले के बालीकुडा ब्लॉक के सरला गांव में उनके घर का दौरा किया और परिवार के लिए तत्काल सहायता की मांग की।
देश से और खबरें

केंद्र ने पीएम फसल बीमा योजना का पैसा बढ़ाया

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए आवंटन बढ़ाकर ₹69,515 करोड़ कर दिया है। यह निर्णय बुधवार 1 जनवरी को 2025 की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान किया गया। यह कदम 2025-26 तक प्राकृतिक आपदाओं के दौरान फसलों के तबाह होने का किसानों का जोखिम कवर करता है। यह अलग बात है कि इस पैसे को पाने के लिए किसानों को पापड़ बेलना पड़ता है। हालांकि सरकार का दावा है कि इस योजना यानी पीएम फसल बीमा योजना से पिछले आठ वर्षों में किसानों को ₹1.70 लाख करोड़ का भुगतान किया गया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें