जहाँ हर साल स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ़ता था वहीं अब कम क्यों हो गया है? कम भी हुआ तो काफी बड़ी संख्या में। पिछले दो साल में क़रीब दो करोड़ नामांकन कम हुआ है। यानी हर साल क़रीब एक करोड़ छात्रों के नामांकन में कमी आई है।
देश भर के स्कूलों में बच्चों के नामांकन में बड़ी गिरावट क्यों आई?
- देश
- |
- |
- 1 Jan, 2025
यूडीआईएसई के आँकड़ों में नामांकन की रिपोर्ट दी गई है। यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय द्वारा नामांकन, शिक्षकों की संख्या और स्कूलों की संख्या जैसे मापदंडों पर राज्यों द्वारा सीधे दिए गए डेटा के आधार पर तैयार की जाती है।

देश भर के स्कूलों में 2021-22 में छात्रों का नामांकन जहाँ साढ़े 26 करोड़ था वहीं 2022-23 में यह क़रीब सवा 25 करोड़ और 2023-24 में यह 24.8 करोड़ रह गया। देश भर की स्कूली शिक्षा और छात्रों का सबसे पुख्ता आँकड़ा रखने वाले यूडीआईएसई ने यूडीआईएसई+ रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सत्रों को छोड़ दें तो उससे पहले के चार वर्षों में हर साल औसतन लगभग 26 करोड़ नामांकन रहा था। इस वित्त वर्ष यह नामांकन 24.8 करोड़ ही रहा है।