अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में नये साल का जश्न मना रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज गति में ट्रक को चढ़ा दिया। इसने दर्जनों लोगों को रौंद दिया। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। इसके बाद चालक ने ट्रक से निकलकर बाहर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं और उसकी पुलिस के साथ भी मुठभेड़ हुई। एपी ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। शहर के मेयर ने इसको आतंकवादी घटना क़रार दिया है।