अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में नये साल का जश्न मना रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज गति में ट्रक को चढ़ा दिया। इसने दर्जनों लोगों को रौंद दिया। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। इसके बाद चालक ने ट्रक से निकलकर बाहर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं और उसकी पुलिस के साथ भी मुठभेड़ हुई। एपी ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। शहर के मेयर ने इसको आतंकवादी घटना क़रार दिया है।
अमेरिका: नया साल मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ाया, 15 मरे; आतंकी हमला?
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Jan, 2025
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के जिस चौराहे पर यह घटना हुई वहाँ चहल-पहल रहती है और नाइटलाइफ़ कल्चर के लिए जाना जाता है। क्या आतंकी हमला हुआ?

बीबीसी की रिपोर्ट में न्यू ऑरलियन्स शहर के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार को न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक भीड़ में घुस गया। यह घटना सुबह करीब 3.15 बजे हुई। बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के जिस चौराहे पर यह घटना हुई वहाँ चहल-पहल रहती है और नाइटलाइफ़ कल्चर के लिए जाना जाता है।