किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच एमएसपी पर दूसरे दौर की बातचीत में भी शनिवार की बैठक में मतभेद कायम रहे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और किसान संगठनों के बीच दूसरे दौर की वार्ता तीन घंटे बाद समाप्त हो गई। अभी कोई नतीजा नहीं निकला है। बातचीत का अगला दौरा 19 मार्च को चंडीगढ़ में ही रखा गया है।