ये आज की दो किसान महापंचायतों हैं; लाखों किसान जुड़े, खनौरी में SKM (गैर राजनीतिक) और किसान मजदुर मोर्चा ने की, टोहाना में SKM ने की; दोनों के मुद्दे एक हैं, लेकिन आपसी बिखराव हैं; सोचिए अगर दोनों धड़े इकट्ठा हो तो क्या नहीं हो सकता, भगवान करे कि जल्द दोनों धड़े एक मंच पर आ जाएं। pic.twitter.com/U2a3ruIRf5
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) January 4, 2025
#FarmersProtest #FarmersProtest2024 किसान नेता टिकैत ने कहा खनौरी बॉर्डर आंदोलन से टोहाना किसान महापंचायत का कोई संबंध नहीं है.
— Kavita Raj Sanghaik (@KAVITARAJ5) January 4, 2025
टिकैत ने अलग-अलग जगहों पर की जा किसानों की महापंचायत पर कहा कि खनौरी बॉर्डर कमेटी का वहां आंदोलन 10-11 माह से वहां चल रहा है। #Kisan_Mahapanchayat pic.twitter.com/V9I4nGUok8
डल्लेवाल मंच पर ऐसे आये
खनौरी में महापंचायत' से कुछ घंटे पहले डल्लेवाल ईसीजी टेस्ट के लिए राजी हुए। उसके बाद उन्हें मंच पर लाया गया।मंच पर एक अस्थायी कमपा बनाया गया था जहां से डल्लेवाल ने भारी भीड़ को संबोधित किया। एक किसान नेता ने कहा, जबरदस्त ठंड और खराब मौसम के बीच डल्लेवाल को मंच पर लाना एक चुनौती थी क्योंकि उनका बीपी उतार-चढ़ाव कर रहा था।
आज, खनौरी किसान महापंचायत का नजारा, जहां तक देख सकते हो, वहां तक किसान ही किसान दिख रहे हैं🫂
— jat (@jat0815) January 4, 2025
आज किसानों की इस जन सैलाब ने "MSP गारंटी कानून" की मांग को लेकर बहुत नेताओं और सरकारों को दोबारा सोचने पर विवश कर दिया होगा।#FarmersProtest2024 pic.twitter.com/ORy6NY7U2j
SKM राष्ट्रीय का बयानः संयुक्त किसान किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा है कि किसानों ने दो स्थानों (टोहाना-खनौरी) पर महापंचायत का आयोजन करके मोदी सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई कि वो कृषि विपणन के राष्ट्रीय प्रारूप के मसौदे को तुरंत वापस ले और किसान संगठनों से बातचीत करे। टोहाना महापंचायत की अध्यक्षता सभी संगठनों की ओर बनाए गए अध्यक्ष मंडल ने की। वक्ताओं ने आमरण अनशन पर बैठे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ रही स्वास्थ्य की स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यदि उनको कुछ हो गया तो इसके लिए केंद्र और हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी।
इस मौके पर जोगेंद्र सिंह उग्राहां ने कहा कि जो 25 नवंबर को मसौदा जारी किया गया है उससे अनाज का व्यापार कॉरपोरेट के हाथ में चला जाएगा। विश्व व्यापार संगठन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के खिलाफ बहुत तीखी और बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि अगला आंदोलन केएमपी (कुंडली मानेसर पवलव राष्ट्रीय राजमार्ग) के चारों ओर करने की योजना संयुक्त किसान मोर्चा के समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर हरियाणा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। मरणव्रत पर बैठे वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन को बचाने के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने बताया कि एकता के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जो वरिष्ठ नेताओं की कमेटी गठित की थी वह प्रयासरत है।
वरिष्ठ किसान नेताओं ने घोषित किया कि आगामी 24 जनवरी को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय जनरल बाडी मीटिंग बुलाई गई है उसमें आगे के आंदोलन के चरण की घोषणा की जाएगी। महापंचायत में कामरेड इंद्रजीत सिंह द्वारा पेश कृषि मंडी के राष्ट्रीय प्रारूप के मसौदे को एक स्वर से अस्वीकार करते हुए प्रस्ताव पास किया और सभी ग्राम पंचायतों से आग्रह किया गया कि वह सभी इस प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए 10 जनवरी तक केंद्र सरकार को भेजें।
अपनी राय बतायें