पिछले साल 16 जुलाई को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) दिवस मनाते हुए भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय ने बताया कि देश आने वाले दिनों में दुनिया का “एआई पावरहाउस” बनने जा रहा है. लेकिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के यूडीएसआईई (एकीकृत जिला सूचना सिस्टम) जिसे काफी विश्वसनीय माना जाता है, की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार देश में बच्चों के स्कूल दाखिले की संख्या मिडिल और सेकेंडरी स्तर पर घट गयी है. यही नहीं वर्ष 2020-21 के 15.09 लाख के मुकाबले स्कूलों की संख्या भी लगातार तीन वर्षों में कम हुई हालांकि वर्ष 2023-24 में वर्ष 2022-23 के 14.66 लाख से थोडा बढ़ कर 14.71 हो गयी.