किसानों संगठनों ने अपना दिल्ली मार्च फिर से शुरू करने का फैसला किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को अपना मार्च फिर से शुरू करेगा। उधर, खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों का जत्था डल्लेवाल के समर्थन में अनशन पर बैठ गया है। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। वे विभिन्न संगठनों के बैनर तले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।